Top 100 + Sad Shayari In Hindi 2020 | Best Sad Status
Hello my dear friend aaj aap is post mai best sad shayari collection read krege. Is post ke andr apko dil ko chuhlene wali sad shayari in hindi milgi. sath ki sath aap yaha sad quote in hindi bhi read kr skte hai apko hamari ye sad shayari ka collection kesa hame jarur batye comment section mai tb tk aap read krte rahiye best sad shayari in hindi collection 2020
क्या एक मुलाक़ात
ऐसी
नहीं हो सकती
की मई मरजाउ
और
तुम दफ़नाने आओ
एक वक़्त था
जब बात
ख़त्म
ही नहीं होती
थी अब दिन
गुज़र जाता है
पर बात
शुरू ही नहीं
होती
कभी कभी इंसान
थक
जाता है
सफाई देते देते
रिश्तों को बचते
बचते
और अपनों
मानते मानते
अगर लाइफ में
मेरी एक ही
विश पूरी हो
न
तो भी तुम
बस तुम्हे ही
मांगेंगे
क्या बताऊ अपनी
मोहब्बत
का हाल
मै
वो दिल में
तो है मगर
किस्मत में नहीं
है
नहीं आती मुझे
बातें
घुमानी फिरनी
बस तुम अच्छे
लगते हो
सर से पाँव
तक
प्यार का मतलब
ज़िन्दगी भर
का साथ होता
है
न की टाइमपास
करके
चूर्ण
वफ़ा भी है
इंतज़ार
भी है
उन्मीद भी है
पर तुमसे
मिलने का नसीब
नहीं है
सिर्फ तन्हाई में याद
करना हो तो
मत करना
हम तनहा ज़रूर
है
मगर फ़िज़ूल नहीं
साथ चोर जाये
अगर कोई
तो एक फायदा
तो है
इंसान बिना किसी
उम्मीद के
अकेला रहना सीख
जाता है
पता नहीं क्यों
होजाती है
मोहब्बत उनसे ही
जिनका मिलना
किस्मत में नहीं
होता
कितना दर्द होता
है न
जब वो इंसान
हमे इग्नोर
करे जसके लिए
हमने सबको
ीगोंरे कर दिया
हो
कभी कभी सोचती
हु
की मुझे ऐसा
क्या
पाना था जो
मैंने खुद को
भी खो दिया
कुछ रिश्ते इसलिए भी
टूट जाते है
क्युकी एक ीनरेअर करते
रहता है
और दूसरे को कोई
फ़िक़र
ही नहीं होती
काश हर किसी
की शादी
उसी से हो
जिससे वो प्यार
करता
है
जब तक कोई
बात खुद पर
न बीते
तब तक लोगो
को किसी के
दर का एहसास
भी नहीं होता
कभी कभी दो
लोगों का
रिश्ता सिर्फ और सिर्फ
मिसुन्दरस्टण्डींग
की वजह
से टूट'ता
है
ज़िन्दगी से बस
यही सीखा
है मैंने की
आत्ताच सबसे रहो
लेकिन
इमोशनली आत्ताच किसी से
न रो
अब लोग दिल
नहीं शक्ल
देख कर
प्यार करते है
मुझे बस तुझसे
एक
बात चाहिए
वक़्त चाहे कैसा
भी आजाये
मुझे हर पल
तेरा साथ चाहिए
रूठना तो सबको
आता है
पर हर किसी
के पास
कोई मानाने वाला नहीं
होता
रोज़ रोटी हुई
कहती है
ज़िन्दगी मुझसे
बस एक शक़्स
के खातिर
मुझे बर्बाद न कर
मर किया कर
किसी से इतनी
उम्मीद ए दिल
जो लोग
बात नहीं करते
वो प्यार क्या करेंगे
लड़ाई भी अक्सर
उन्ही
लोगो की होती
है जिनके
बिच ढेर सारा
प्यार
होता है
कभी मेरा दिल
तोड़कर
मत जाना
तुम्हे कसम है
मुझे
चोर कर मत
जाना
कभी कभी इंसान
थक
जाता है
ये साबित करते करते
की उसका
तरीक़ा गलत हो
सकता है
पर नियत नहीं
इतना यकीन है
मुझे
अपनी मोहब्बत पर
जो मेरी हो
गयी तो किसी
और
की नहीं हो
सकती
जो आपको रोटा
देख कर
खुद बी रो
पड़े
उससे ज़्यादा प्यार आपको
कोई
नहीं कर सकता
प्यार का मतलब
ज़िन्दगी भर
का साथ होता
है
न की टाइमपास
करके
चूर्ण
तुम अकेले चलने की
सोचना भी मत
मै तुम्हारा वक़्त हु
तुम्हारे साथ साथ
चलूँगा
मज़िले हमारे करीब से
गुज़रती गयी जनाब
और हम ओरो
को रास्ता
दिखने मैं रह
गए
वो देखा रहा
था ज़िन्दगी से
उसकी लड़ाई
लोगो ने तमाश समझा
और
ताली बजा दी
अजीब सी दुनिया
और ज़नाब
नज़रे आदमियों की खराब
है
और घुघट ोरोंटो
को डालना पड़ता है
"तुम
"
सोच भी नहीं
सकते
"हम
"
कितना सोचते है तुम्हे
एक बात बोलूं
टाइम मिलते तोह बात
कर लिया करो
खामोशिया अक्सर रिश्ते
तोड़ दिया करती
है
हमारी गलती बस
इतनी
सी थी
हम तुम्हारे टाइम
पास को इश्क़
समझ बैठे
ये मतलब की
दुनिया है
यह ऐसा ही
होता है
जो जितना ज़्यादा सच्चा
होता है
वो उतना ही
रोटा है
ज़रा सोचो
हज़ारों गलतियों के बाद
भी आप अपने
आप से
प्यार करते हैं
तो फिर किसी
दूसरे की एक
गलती पर उससे
नफ़रत क्यों
करने लागरे हैं
क़ुसूर तो बहोत किया है
ज़िन्दगी में साई
मगर सजा वह मिली जहा
बे क़सूर थे हम
खूब देखे होंगे
आंसू
ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे
तुम्हे
ग़म के हसी
दिखाएंगे
बचपन मै
कहानी सुन कर
सोते थे
अब अपनी ही
कहानी पर
रू कर सोते
है
सब कुछ बदल
जाता है
वक़्त के साथ
लोग भी रिश्ते
भी और
कभी कभी हम
खुद भी
दिल की बात
साफ़ साफ़ बोल
देनी
चाहिए क्यूंकि
सच बोलने से फैसले
होते है और
झूठ बोलने
से फासले ।।।
चाहे जितना भी किसी
से बात करलो
चाहे जितना भी बिजी
रह लो
अकेले में उस
शख्स की याद
आती है
जिसके साथ हम
पूरी
ज़िन्दगी जीना चाहते
थे
दिल से चाहने
वाले भी
बारे नसीब से
मिलते हैं
तुम यह बात
महसूस करोगे
मेरे मरर जाने
के बाद
मेरी गलती
मुफ्त में नहीं
सीखा
उदासी में भी
मुस्कुराने
का हुनर
बदले में ज़िन्दगी
की हर
ख़ुशी तबा की
है
ओये सुन
इजाज़त होतो
एक बार कह
दू
मेरे दिल को
सुकून मिलेगा
तुझको बेवफा
कह दू
फीलिंग साद
मेरी सिंगल लाइफ बहोत
हसीं चल रही
थी फिर
अचानक एक दिन
मेरे
फ्रेंड की गफ
बन गयी
लौट आने की
उम्मीद न थी
फिर
भी दिल हो
तेरे
इंतज़ार
बहोत था
सच मैं
सकल का तो
पता नहीं
पर है १०
साल
पहले ज़िन्दगी बहोत
हसीं थी मेरी
Top 100 + Sad Shayari In Hindi 2020 | Best Sad Status
Reviewed by Rahul
on
September 28, 2019
Rating:

No comments: